English Mobile Pani Mai Girne Pr Mobile Ko Kaise Bachaye - MANISHLIKES

Saturday, May 21, 2016

Mobile Pani Mai Girne Pr Mobile Ko Kaise Bachaye

हमारा मोबाइल पानी में गिरने से पर हमें बहुत डर हो जाता है कि कही ये खराब ना हो जाये । कहीं  इसका डेटा खत्म ना हो जाये।  डेटा को तो मेरी माने तो आप पहले ही कहीं  कापी करके रख ले,  ताकि कही दोबारा डाटा खराब होने पर उसका उपयोग कर सके।
अगर ग़लती से भी मोबाइल पानी में गिर जाए, को उसमें सुरक्षित डाटा नहीं, बल्कि फोन पर भी मुश्किल आती है। ऐसे में आप अपने स्तर पर ये कुछ उपाय (Tips)  अपना सकते हैं।

1. मोबाइल पानी में गिरने पर सबसे पहले उसे स्विच ओफ कर दे ।
2. सिम, मेमोरी कार्ड और बैटरी जैसी चीजें अलग कर रख दीजिए।
3. आप उसे किसी टिशू पेपर या किसी मुलायम कपडे से साफ करे। और हां सीधे धुप में न रखे। इस से फोन को नुकसान हो सकता है। जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही अच्छा होगा।
4. अवसर लोग सुखाते के लिए हेयर ड्रायर का भी उपयोग करते हैं परन्तु  इसकी अधिक गर्मी फोन को नुकसान सकती है।
5. विकल्प में वैक्यूम क्लीनर के सामने 20 मिनट तक नमी को सोख सकते है ।
6. अतिरिक्त नमी निकालने के लिए इसे आप चावल के डिब्बे में 24 घंटे के लिए रख सकते हैं।  चावल गिले फोन की सारी नमी को सोख लेता है।
7. फिर इसे बाहर रखे लेकिन धूप मेँ ना रखें खाली बाहर रखे ताकि हवा लग सके।

8. और 24 घंटे बाद आप अपने फोन को चालू करके  देखे।
यदि इसके बाद भी कोई दिक्कत आये तो इसे आपको किसी अच्छे से रीपेरिंग स्टोर पर दिखायें।
Tags: mobile pani mai girne pr kya kare, mobile drop into water, kya karu mera phone pani mai gir gya, phone pani mai girne pr thik kaise kare.

No comments:

Post a Comment

ADVERTISEMENT